20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: नरेंद्र मोदी के मंत्री नित्यानंद राय बने महादेव के गाड़ीवान, देशी अंदाज में चलाई बैलगाड़ी

महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर में नकाली गई शिव बारात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय धोती, कुर्ता और गमछा पहनकर महादेव के रथ के सारथी बने. देखें शोभा यात्रा की खास तस्वीरें.

महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को जगह-जगह भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई. लेकिन हाजीपुर में निकाली गई शिव बारात में नजारा कुछ अलग था. यहां नरेंद्र मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैलों की रस्सी पकड़कर भगवान शिव के गाड़ीवान (सारथी) बने.

Whatsapp Image 2024 03 08 At 12.22.29 Pm
नित्यानंद राय बने महादेव के गाड़ीवान
Whatsapp Image 2024 03 08 At 12.22.30 Pm
नित्यानंद राय बने महादेव के गाड़ीवान
Whatsapp Image 2024 03 08 At 12.24.55 Pm
नित्यानंद राय बने महादेव के गाड़ीवान
Whatsapp Image 2024 03 08 At 12.24.56 Pm
नित्यानंद राय बने महादेव के गाड़ीवान

महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर वैशाली हाजीपुर नगर के महादेव बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर से निकली भव्य शिव बारात में अलग ही नजारा था. यहां शिव बारात में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय धोती, कुर्ता और गमछा पहनकर महादेव के रथ के सारथी बने. इस जुलूस में छह दर्जन से अधिक झांकियां, 10 ऑर्केस्ट्रा ट्रॉली, 10 भांगड़ा बैंड, मिलिट्री बैंड, पांच बैंड पार्टियां, दर्जनों घोड़े के साथ सैकड़ों भूत-पिशाच शामिल हुए.

इससे पहले सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अपनी पत्नी और बेटी के साथ पातालेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह महादेव के सारथी बन गये. नित्यानंद राय पिछले चालीस वर्षों से जब से वे विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष थे तब से भोले नाथ के गाड़ीवान बन कर महादेव की सेवा कर रहे हैं.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित और समृद्ध हो रहा है. भोलेनाथ की प्रधानमंत्री पर अपार कृपा है. वह देश के विकास के लिए बिना रुके दिन-रात काम कर रहे हैं. मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि सभी को सुख और शांति प्रदान करें.

Photo Credit : Kaif Ahmed

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें