Nityanand Rai: बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नित्यानंद राय से ही चल रही है. उनके इस बयान से राजनितिक सरगर्मियां तेज हो गई है. अवधेश सिंह ने यह बयान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जन्मदिन पर गरीबों के बीच कंबल बांटने के कार्यक्रम में दिया. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) को लेकर अवधेश सिंह ने जो दावा किया है उसकी चर्चा बिहार से लेकर दिल्ली तक हो रही है.
अमित शाह ने नित्यानंद राय को दी है काम करने की छूट
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंवारी गांव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के जन्मदिन पर गरीबों के बीच बीजेपी विधायक अवधेश सिंह बुधवार को कंबल बांटने पहुंचे थे. इस दौरान अवधेश सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम दूसरे राज्य में जाते हैं तो लोग नित्यानंद राय के बारे में बताते हैं कि वे भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बाद सरकार चलाने में किसी का सहयोग है तो वो हैं गृह मंत्री अमित शाह और अमित शाह नित्यानंद राय पर बहुत भरोसा करते हैं. नित्यानंद राय को काम करने की पूरी छूट है. अमित शाह को पूरा विश्वास है कि नित्यानंद राय विभाग को अच्छे से चलाएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नित्यानंद राय ने लोगों में दिया संदेश
बीजेपी एमएलए अवधेश सिंह नित्यानंद राय के करीबी माने जाते हैं. अवधेश सिंह नित्यानंद राय की परंपरागत सीट हाजीपुर से चुनावी मैदान में उतरते हैं. उन्होंने अपने बयान के जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया है कि नित्यानंद राय कितने ज्यादा पावरफुल हैं. मौजूदा केंद्र सरकार में नंबर दो माने जाने वाले अमित शाह को नित्यानंद राय पर कितना भरोसा है.
नित्यानंद राय को अमित शाह ने बताया था जिगरी
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार के दौरान उजियारपुर में कहा था, ‘कल मेरे यहां मतदान है. फिर भी मैं यहां 1500 किमी दूर यहां उजियारपुर आया हूं. क्यों आया हूं कोई बताएगा? क्यों आया हूं? क्योंकि ये नित्यानंद राय हैं न, वो मेरा जिगरी दोस्त हैं. आप इन्हें सांसद बनाकर भेज दो. मैं इन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम करूंगा.’
इसे भी पढ़ें: अमित शाह के सबसे खास ने कर दिया ऐलान, इनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन बिहार में बनाएगी सरकार