नामांकन आज से, कलेक्ट्रेट में की गई बैरिकेंडिंग
जीपुर लोकसभा क्षेत्र के महासमर का आगाज शुक्रवार से शुरू हो रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्ट्रेट अभेद्य किले के रूप में परिवर्तित हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेंडिंग की गई है. साथ ही 14 प्वाइंट बनाये गये है. प्रत्येक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलि
हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के महासमर का आगाज शुक्रवार से शुरू हो रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए कलेक्ट्रेट अभेद्य किले के रूप में परिवर्तित हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेंडिंग की गई है. साथ ही 14 प्वाइंट बनाये गये है. प्रत्येक प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक पुलिस पदाधिकारी व जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस पदाधिकारी व जवानों को भी लगाया गया है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से मीडिया को लोकसभा चुनाव व नामांकन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया से संबंधित सारी जानकारी उम्मीदवार व राजनीतिक दलों को प्रतिनिधियों को दी जा चुकी है. आरओ कक्ष में उम्मीदवार व उनके प्रस्ताव समेत पांच लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. तीन मई को नामांकन की अंतिम तिथि है और छह मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को चतुर्थ शनिवार, 28 अप्रैल को रविवार व ऐ मई को मजदूर दिवस की वजह से नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा.
जिले में 102 उपद्रवियों पर हुई सीसीए 3 की कार्रवाईएसपी हरकिशोर राय ने बताया कि भयमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता तैयारी की गयी है. 13500 से ज्यादा उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध के धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. 102 लोगों के विरुद्ध सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की गयी है. इन सभी की थाना पर हाजिरी बनायी जा रही है. इस महीने में करीब 750 आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद करीब 27 सौ वारंट का तामिला व निष्पादन किया गया है. चुनाव के दिन एहतियातन गिरफ्तारी के लिए वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो मतदान के दिन गड़बड़ी कर सकते हैं. ऐसे लोगों को मतदान करने के बाद मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक थाना पर रखा जायेगा.
नामांकन- 26 अप्रैल से
नामांकन की अंतिम तिथि-3 मई
नाम वापसी- 6 मई
मतदान की तिथि- 20 मईमतों की गिनती- 4 जून
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है