चुनाव कार्य के लिए 800 वाहन मालिकों को भेजा गया नोटिस

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां चल रही है. चुनाव कार्य में इवीएम और मतदान कर्मियों तथा अर्द्ध सैनिक बलों को बूथों तक पहुंचाने सेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों के भ्रमण करने आदि विभिन्न कार्यों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 4,824 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:07 PM

हाजीपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां चल रही है. चुनाव कार्य में इवीएम और मतदान कर्मियों तथा अर्द्ध सैनिक बलों को बूथों तक पहुंचाने सेक्टर सहित अन्य पदाधिकारियों के भ्रमण करने आदि विभिन्न कार्यों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व सहित कुल 4,824 विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी. जिसमें 439 वाहनों को रिजर्व रखा जायेगा. चुनाव कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के वाहनों का अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब तक करीब आठ सौ वाहन मालिकों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए नोटिस भेजा जा चुका है. अधिग्रहित वाहनों की दैनिक मुआवजे की राशि निर्धारित कर दी गयी है. मुआवजे के अतिरिक्त वाहन में ईंधन की आपूर्ति अलग से की जायेगी. पूर्वाह्न में वाहन का अधिग्रहण किये जाने पर पूरे दिन का और अपराह्न में अधिग्रहण किये जाने पर आधे दिन की राशि दी जायेगी. मालूम हो कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए डीटीओ सह वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पूर्व में जिले के बस ऑनर के साथ बैठक कर चुके है. वहीं वाहनों में ईंधन की आपूर्ति और सफल संचालन के लिए पेट्रोल पंप संचालकों के साथ भी बैठक की जा चुकी है. जिसमें बस और पंप संचालकों को लोकसभा चुनाव के लिए विभाग से गाड़ियां और ईंधन के लिए प्राप्त निर्देश से अवगत कराया जा चुका है. डीटीओ प्रखंडों में बने डिस्पैच सेंटर, जहां वाहन कोषांग संचालित होगा, उन प्रखंडों का निरीक्षण कर चुके है. निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मियों को तैयारियों से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है. कोषांग की ओर से वाहन अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है. अधिकारी स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है. वहीं डीएम यशपाल मीणा की ओर से लगातार सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.

क्या कहते है अधिकारी

लोकसभा चुनाव में विभिन्न कार्यों के लिए छोटी बड़ी करीब 4385 गाड़ियों की आवश्यकता पड़ेगी. जिसमें 439 वाहनों को रिजर्व रखा जायेगा. गाड़ियां अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है. अब तक आठ सौ वाहन मालिकों को संबंधित प्रखंड के बीडीओ के माध्यम से नोटिस भेजा जा चुका है. ईंधन की आपूर्ति के लिए पंप संचालक के साथ बैठक की जा चुकी है. विभाग की ओर सभी प्रकार के वाहनों का दैनिक मुआवजा की राशि निर्धारित की गयी है. वहीं प्रखंडों में गठित वाहन कोषांग और स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है. चुनाव के दौरान वाहन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.

धीरेंद्र कुमार, डीटीओ सह प्रभारी वाहन कोषांग

विभागवार वाहनों की आवश्यकता

– संबंधित कार्य – वाहनों की आवश्यकता

– मतदान कर्मियों के लिए – 2,987

– सेक्टर पदाधिकारी – 370

– पुलिस – 37 – सीआरपीएफ – 500

– ऑबजर्वर -12

– डिफरेंट सेल – 85

– अन्य कार्य के लिए – 61 – रिजर्व – 439

-कुल वाहनों की संख्या – 4824

विभाग की ओर से निर्धारित दैनिक मुआवजा

– वाहन – दर

– बस 50 सीट से अधिक -3500 – बस 40 सीट तक- 3200

– मिनी बस 23 सीट – 2500

– मैक्सी और विंगर – 2000

– छोटी कार सामान्य – 1000

– छोटी कार वातानुकूलित – 1100

– ट्रैक्टर, कमांडर, जिप्सी – 1000

– बोलेरो, सूमो, मार्शल – 1200

– जाइलो, बोलेरो, सूमो – 1500 – स्कॉर्पियो, क्वालिस – 1900

– इनोवा, सफारी वातानुकूलित – 2100

– विक्रम, मैजिक, मिनीडोर – 900

– ओमनी, फोर्स, मेटाडोर – 900

– ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा – 700

– मोटर साइकिल -350

– भारी मालवाहक – 2500

– दस चक्का – 3000

– दस चक्का से अधिक – 3200

– मिनी ट्रक -1700 – हल्का मालवाहक – 1000

– डिलिवरी भान -1400

– ट्रैक्टर-ट्रेलर – 1000

Next Article

Exit mobile version