हाजीपुर. लालगंज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा इलाके से 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध लूट एवं मद्य निषेध अधिनियम समेत 14 मामले दर्ज हैं. वह वर्ष 2021 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. यह जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा ने रविवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि जिले के कुख्यात एवं पुलिस के वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल मद्य निषेध समेत कई अन्य मामलों में वांछित अमरेश कुमार उर्फ अमरेश गोप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय से 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी. एसपी ने बताया कि अमरेश गोप की गिरफ्तारी के लिए लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल के नेतृत्व में लालगंज थाना की पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारीएसपी ने बताया कि शनिवार की शाम छापेमारी टीम के पदाधिकारी को मानवीय सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी रामनरेश राय का पुत्र अमरेश गोप थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा क्षेत्र में आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. इस दौरान पुलिस को देख कर बदमाश भागने की कोशिश की लेकिन उसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस इस सिंडिकेट में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.पंजाब एवं हरियाणा के शराब माफिया से है सीधा संपर्क
बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश अमरेश गोप ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह हरियाणा तथा पंजाब के शराब कारोबारी से सीधा संपर्क कर शराब की बड़ी खेप मंगाता था. शराब को खपाने के लिए वह काफी गुप्त योजना बनाता था. उसके विरुद्ध लालगंज तथा वैशाली थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्जनों मामले के साथ लूट, छिनतई एवं मारपीट के भी मामले दर्ज पाये गए है. वह पहली वार वर्ष 2021 में जेल गया था. उसके बाद से लगातार फरार चल रहा था.बदमाश इन मामलों में था वांछित
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध वैशाली थाना में शराब मामले में कुल छह मामले दर्ज पाए गए है. वहीं लालगंज थाना में कुल पांच मामले मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज है तथा तीन मामले लूट, मारपीट एवं छिनतई के दर्ज पाए गए है. पुलिस अन्य मामलों के संबंध में जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाश काफी कुछ नहीं बताया है. इस मामले में पुलिस पूछताछ के आधार पर पंजाब एवं हरियाणा के शराब कारोबारी के तथा धंधे में संलिप्त धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है