Loading election data...

Hajipur News: अंतरजिला गिरोह का कुख्यात बदमाश अपने साथी के साथ गिरफ्तार

Hajipur News: काजीपुर थाने की पुलिस ने कुतुबपुर एकारा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पास से कार सवार अंतरजिला गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कट्टा तथा एक कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:04 PM
an image

हाजीपुर. काजीपुर थाने की पुलिस ने कुतुबपुर एकारा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पास से कार सवार अंतरजिला गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कट्टा तथा एक कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं एक बदमाश के विरुद्ध नक्सली संगठन से जुडे़ होने की जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही एक बदमाश भागने में सफल हो गया. इस मामले में काजीपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी दौरान सोमवार की देर रात दो बजे के करीब काजीपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुबपुर एकारा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के पास सड़क पर कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कार से आये हैं. सूचना मिलते ही काजीपुर थाने की पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी. टीम में डीआइयू भी शामिल थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर दी. देखा गया कि एक कार के पास दो लोग खड़े थे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से भाग रहे एक बदमाश तथा एक कार में बैठे बदमाश को पकड़ लिया गया, वहीं एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया. दोनों की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के सोरहत्था गांव निवासी हरेंद्र सहनी के पुत्र धीरज सहनी तथा पातेपुर थाना क्षेत्र के अवाबकरपुर कोआही गांव निवासी सुक्कल सहनी के पुत्र मुन्ना राज सहनी के रूप में हुई है. फरार बदमाश की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास पर एक नजर

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी के विरुद्ध वैशाली थाने में मारपीट एवं एससी/एसटी एक्ट तथा उत्पाद अधिनियम के तहत दो, बेलसर थाने में उत्पाद अधिनियम के एक, भगवानपुर थाने में मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम के एक, मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाने में आर्म्स एक्ट, छिनतई एवं यूएपी एक्ट तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मामले समेत तीन, सकरा थाने में आर्म्स एक्ट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के दो, बरुराज थाने में आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के एक, मोतीपुर थाने में आर्म्स एक्ट एवं यूएपी एक्ट के दो, समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाने में लूट, छिनतई समेत अन्य मामले में कुल पांच तथा उजियारपुर थाने में लूट के दो मामले समेत कुल 19 कांड दर्ज होने की जानकारी मिली है. वह वैशाली, बेलसर, भगवानपुर, सरायरंजन, उजियारपुर तथा सकरा थाने की पुलिस का एक दर्जन मामलों में वांछित था.

तीन जिलों की पुलिस को थी गिरफ्तार धीरज की तलाश

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज सहनी अंतरजिला लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, यूएपी एक्ट का कुख्यात अपराधी है. उस पर विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस पहुंच गयी तथा दोनों पकड़े गये. उसने पूर्व में भी कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है. वहीं दूसरा बदमाश मुन्ना राज सहनी के विरुद्ध भी जिले के कई थानों में मद्य निषेध अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के लगभग एक दर्जन मामला दर्ज पाया गया है.

किसी नक्सली संगठन का भी सदस्य रहा है धीरज

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धीरज लोगों में वर्चस्व कायम करने के लिए लोकल स्तर पर अपनी राजनीतिक पार्टी बना रखी है. वह पूर्व में पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि भी रह चुका है. राजनीतिक दबाव की आर में लगभग तीन साल से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. वह किसी नक्सली संगठन का भी सदस्य रहा है. उसके विरुद्ध यूपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज पाया गया है. उसकी गिरफ्तारी से वैशाली, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली है. धीरज की गिरफ्तारी से पुलिस को उसके गैंग को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version