Hajipur News:पिस्टल के साथ पकड़ा गया अंतरजिला गिरोह का कुख्यात
Hajipur News:बिदुपुर थाने की पुलिस ने हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित विहवारपुर गांव में वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार अंतरजिला गिरोह के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो कारतूस बरामद किये हैं.
हाजीपुर. बिदुपुर थाने की पुलिस ने हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित विहवारपुर गांव में वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार अंतरजिला गिरोह के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा तथा दो कारतूस बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध आसपास के कई जिलाें के थानों में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई आपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अन्य गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी एसपी हरकिशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. बताया गया कि बीते 18 अक्टूबर की देर रात दो बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में कुछ आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं. सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी तथा कार्रवाई करते हुए हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित विहवारपुर गांव के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने एक कार चालक को रोक कर जांच की, तो एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया. बताया गया कि हथियार बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर हथियार के संबंध में पूछताछ की, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी बिंदेश्वर कुमार चौधरी के पुत्र रौशन कुमार यादव के रूप में की गयी है.
पूर्व में रहा है लंबा आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रौशन कुमार यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में मारपीट, छिनतई एवं आर्म्स एक्ट दो मामले, पटना जिले के खुसरूपुर थाने में छिनतई के एक, बख्तियारपुर थाने में डकैती एवं आर्म्स एक्ट के एक, दिदारगंज थाने में छिनतई के दो, देसरी थाने में लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में दो तथा समस्तीपुर जिले के मोहिउनद्दीन नगर थाने में लूट के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है