कुख्यात सोहन गोप चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
पुलिस के लिए सिरदर्द बने सोहन गोप उर्फ सोहन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सोहन गोप वैशाली जिला के कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल था. उसके विरुद्ध जिले एवं जिले के बाहर के कई थानाें में भी लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.
हाजीपुर. पुलिस के लिए सिरदर्द बने सोहन गोप उर्फ सोहन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सोहन गोप वैशाली जिला के कुख्यात बदमाशों की सूची में शामिल था. उसके विरुद्ध जिले एवं जिले के बाहर के कई थानाें में भी लूट, हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी राइफल के साथ 43 जिंदा कारतूस, धारदार फरसा, तलवार, वॉकी टॉकी एवं मोबाइल बरामद किया है. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सोहन गोप उर्फ सोहन राय रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के सरफाबाद गांव स्थित अपने घर में हथियारों का जखीरा छुपा कर रखा है. सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में राघोपुर, रुस्तमपुर तथा जुड़ावनपुर थाना के पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम में डीआईयू भी शामिल थी. एसपी ने बताया कि टीम के अधिकारियों ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर जैसे ही घेराबंदी की पुलिस को देख सोहन राय अपने हाथ में रायफल लेकर भागने लगा. जिसे मौके पर मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पुलिस अपराधी के पास से लोडेड राइफल तथा एक मोबाइल बरामद किया. राइफल को अनलोड करने पर उसमें से पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर के बेडरूम से 38 जिंदा कारतूस एवं अन्य हथियार बरामद किया. गिरफ्तार सोहन गोप का है पुराना आपराधिक इतिहास एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी का पुराना आपराधिक इतिहास का पता चला है. उसके विरुद्ध पटना एवं वैशाली जिले के कई थाना में हत्या, लूट, मद्य निषेध, एससी-एसटी, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई मामले दर्ज पाए गए है. बताया गया कि उसके विरुद्ध सराय थाना में मद्य निषेध अधिनियम के तहत एक कांड, राघोपुर थाना में हत्या, लूट, मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत छह कांड, रुस्तमपुर ओपी में आर्म्स एक्ट के एक कांड तथा पटना जिला के पीरबहोर थाना में लूट एवं छिनतई के एक मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है. पुलिस अन्य मामले की जानकारी जुटा रही है. ये सामान हुए बरामद देसी राइफल- 1, जिंदा कारतूस- 43, लोहे का धारदार फरसा- 2, वॉकी टॉकी- 2, तलवार- 1, मोबाइल-1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है