hajipur news. ड्यूटी से घर लौट रहे पेट्रोलपंप के नोजलमैन को ट्रक ने रौंदा, मौत

नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास रविवार की देर रात हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर की सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:15 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास ट्रक के धक्के से जख्मी पेट्रोल पंप के नोजल मैन की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव निवासी सोनेलाल ठाकुर का 27 वर्षीय पुत्र रंजन ठाकुर बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने नखास चौक तथा गांधी चौक के पास सड़क पर टायर जलाकर तथा आगजनी कर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात दस बजे के करीब बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव निवासी रंजन ठाकुर डाक बंगला रोड स्थित पेट्रोल पंप से ड्यूटी कर साइकिल से नखास चौक स्थित अपने डेरा पर जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही नखास चौक के पास पहुंचा ही था कि किसी ट्रक ने उसे कुचल कर भाग गया. ट्रक के कुचलने से पंपकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल कर्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया गया कि सदर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे लेकर पीएमसीएच जा रहे थे लेकिन गांधी सेतु पर लगे जाम में एंबुलेंस फंस गया जिससे युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

बताया गया कि जैसे ही लोगों को युवक के मौत की जानकारी मिली लोग नखास चौक के पास तथा गांधी चौक के पास सड़क पर टायर आदि जलाकर जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया तथा लगभग दो घंटे बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनाें को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक दो भाई में छोटा था. वह किराये के मकान में रह कर पेट्रोल पंप पर नोजलमैन का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि नखास चौक के पास किसी ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया था. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाॅक्टर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था. रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version