लालगंज में नौ जगहों पर पकड़ी गयी बिजली चोरी

छापेमारी में पांच लाख 84 हजार 987 रुपया का जुर्माना किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:06 PM

लालगंज. विद्युत अवर प्रमंडल लालगंज के छापेमार दस्ता ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी करते हुए नौ लोगों के विरुद्ध लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि छापेमारी के दौरान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-26 रेपुरा निवासी शिवकुमार पासवान तथा प्रभु पासवान, वार्ड संख्या-08 सलाहपुर निवासी मो.आजम एवं मो.नबी हसन पिता मरहूम हबीब, वार्ड नंबर-04 मुर्गिया चक निवासी रंजीत कुमार शुक्ला, वार्ड नंबर-10 अगरपुर (जी.ए.हाई.स्कूल के पास) निवासी अनिल कुमार, अगरपुर निवासी रघुनाथ दास, वार्ड संख्या-10 बसंता जहानाबाद निवासी तिला देवी, वार्ड संख्या-11 बसंता जहानाबाद निवासी ललित पासवान तथा मुन्नी देवी के घरेलू परिसर में बिजली ऊर्जा चोरी की जा रही थी. जिसके विरुद्ध छापेमारी की गई है. छापेमारी में पांच लाख 84 हजार 987 रुपया का जुर्माना किया गया है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि वैसे लोग पूर्व का बिजली बिजली बिल बकाया होने पर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है. इसके बाद कई लोग चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं या फिर मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी कर रहे हैं. वैसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. बिजली चोरी रोकने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान नौ लोगों के यहां बिजली की चोरी पकड़ी गयी है. उनके विरुद्ध लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version