20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में जख्मी हुई वृद्धा की अस्पताल से घर पहुंचने के बाद मौत

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में जख्मी 65 वर्षीय महिला की इलाज के बाद घर पर मौत हो गयी. मृतका 65 वर्षीय तानिया देवी सलेपुर गांव निवासी रामजीवन राय की मां थी.

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट में जख्मी 65 वर्षीय महिला की इलाज के बाद घर पर मौत हो गयी. मृतका 65 वर्षीय तानिया देवी सलेपुर गांव निवासी रामजीवन राय की मां थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. 25 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट की इस घटना में तानिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. परिजन उसे इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल ले गये थे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. सदर अस्पताल से इलाज के बाद वृद्ध महिला को छुट्टी दे दी गयी थी. रविवार की सुबह महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को सररिया गांव से सूचना मिली थी कि घायल महिला की मौत हो गयी है. सूचना पर मृतक के घर पहुंचकर मामले की जांच की गयी. जानकारी मिली है कि महिला किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें