ट्रक व बाइक की टक्कर में वृद्ध की मौत, बेटी व नाती जख्मी

चेहराकलां .महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर कटहरा थाना के कटहरा चौक के समीप रविवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार वृद्ध, उनकी पुत्री व नाती को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध की माैत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:18 PM

चेहराकलां .महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर कटहरा थाना के कटहरा चौक के समीप रविवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार वृद्ध, उनकी पुत्री व नाती को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध की माैत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान हो गयी. मृतक महुआ थाना क्षेत्र के गोपालपुर जिलवाड़ा गांव निवासी 68 वर्षीय पुत्र नंदू राय थे. वे बिजली विभाग से सेवानिवृत्त थे. वे बेटी को उसके ससुराल से लेकर घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना पर कटहरा व गोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. रविवार की सुबह नंदू राय बेटी के ससुराल मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के लदवरीया गांव से बेटी सोनी देवी व 10 वर्षीय नाती को लेकर जिलवाड़ा के लिए बाइक से निकले थे. ग्रामीण सड़क के रास्ते महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग कटहरा चौक पर जैसे ही वे पहुंचे कि महुआ की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद सोनी देवी व उसका पुत्र बाइक से करीब पांच फीट दूर जा गिरे, जबकि नंदू राय बाइक समेत ट्रक में फंस गये. भागने के दौरान ट्रक चालक ने उन्हें करीब बीस फीट दूर तक घसीट दिया. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घायलों को पास के नर्सिंग होम ले जाया गया, वहां से गंभीर स्थिति में नंदू राय को रेफर कर दिया गया. वहां से इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, करौनी ओपी प्रभारी ज्योति कुमारी व गोरौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पीड़ित को मुआवजा देने व घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद गोरौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version