Hajipur News : अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत, मातम
काजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित चकचमेली अफजलपुर धोबघटी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी मो कासिम के रूप में हुई है.
हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग स्थित चकचमेली अफजलपुर धोबघटी गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव निवासी मो कासिम के रूप में हुई है. मंगलवार की शाम मो कासिम चाय पीने के लिए अपने घर से चकचमेली चौक स्थित दुकान पर जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की देर शाम सूचना मिली कि हाजीपुर मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित चक चमेली अफजलपुर धोबघट्टी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है