वाया नदी में नहाने के दौरान डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु गांव स्थित वाया नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.
हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु गांव स्थित वाया नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक डगरु गांव निवासी 72 वर्षीय मूलचंद दास बताये गये हैं. वृद्ध की डूबने से मौत की जानकारी मिलते ही परिजनाें में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने काफी खोजबीन के बाद घटना स्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर झाड़ी में फंसे शव को बरामद किया. लोगों ने घटना की सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची महुआ थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 11 बजे महुआ थाना क्षेत्र के डगरु गांव निवासी मूलचंद दास घर के पास स्थित वाया नदी में स्नान करने गये थे. नहाने के दौरान ही उनका पैर धोती में फंस गया जिससे वे गहरे पानी में डूब गये. काफी देर तक नहा कर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरु कर दिया. मृतक के भतीजा शिक्षक अशर्फी दास ने बताया कि नदी में काफी खोजबीन की गयी. इसी दौरान दो घंटे बाद लोगों की नजर घटना स्थल से लगभग 50 मीटर दूर झाड़ी में फंसे शव पर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गये. स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला तथा इसकी सूचना महुआ थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ छोटेलाल पटवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. स्थानीय लोगाें ने बताया कि मृतक को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अर्जुन पटेल, मुखिया प्रतिनिधि डॉ अरुण राय महेंद्र राय, आनंद कुमार आदि मृतक के घर पहुंच कर रोते-बिलखते परिजनों को सांत्वना दी. बताया गया कि मृतक घर पर रहकर मजदूरी करता था. पत्नी के बीमार रहने तथा पुत्र के बाहर रहकर मजदूरी के कारण घर की पूरी जिम्मेदारी मृतक पर ही थी. इस संबंध में एसआई छोटेलाल पटवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के डगरु गांव में वाया नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक वृद्ध की मौत की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है