hajipur news. पुलिस को देखकर भाग रहे अधेड़ की गिरने से मौत, विरोध में एएसआइ को बनाया बंधक

महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी गांव की घटना, करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कराया शांत

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:12 PM

महुआ (वैशाली) . महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी गांव में शनिवार की सुबह शराब की खरीद-बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर भाग रहे एक अधेड़ की गिरने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटहरा थाने के करहटिया बुजुर्ग निवासी राजेंद्र पासवान (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मौत का कारण पुलिस की पिटाई को बताया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. आक्रोशित लोगों ने एएसआइ भुनेश्वर राम काे बंधक बना लिया तथा पुलिस वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान होमगार्ड के एक जवान को हल्की चोटें आयी, जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज लोगों ने महुुआ-मुजफ्फरपुर मार्ग को भी हकीमपुर चौक के समीप जाम कर दिया. सूचना पर महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थिति की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुरभ सुमन तथा प्रभारी एसडीएम सुधा रानी भी कई थानों की पुलिस के साथ पहुंची. करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. मामले में एसपी हर किशोर राय ने कहा कि एएसआइ भुनेश्वर राम व गश्ती दल के जवान टोल फ्री नंबर-15545 पर मिली सूचना के आधार पर जलालपुर गंगटी पहुंचे थे. जांच के लिए पुलिस वाहन को देखकर एक वृद्ध भागने लगा. इस दौरान गिरने से उसकी मौत हो गयी. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त पुलिस और मृतक की दूरी करीब ढाई सौ मीटर थी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version