hajipur news. लालगंज में सड़क पार कर रहे वृद्ध की तेज रफ्तार वाहन के धक्के से मौत
करताहां थाना क्षेत्र के मनसा ब्रह्म स्थान के समीप की घटना, मृत 70 वर्षीय हरदयाल राय घटारो दक्षिणी पंचायत के कंचनपुर धनुषी गांव के वार्ड संख्या आठ का रहने वाले थे
लालगंज नगर. लालगंज-हाजीपुर मार्ग पर रविवार की सुबह करताहां थाना क्षेत्र के मनसा ब्रह्म स्थान से पूरब अज्ञात वाहन के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से करताहां थाना की पुलिस घायल को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले गयी. वहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोराहम मच गया. मृत 70 वर्षीय हरदयाल राय घटारो दक्षिणी पंचायत के कंचनपुर धनुषी गांव के वार्ड संख्या आठ का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच हरदयाल राय किराना दुकान से सामान लेकर लौट रहा था. इसी दौरान मनसा ब्रह्न चौक से दस मीटर पूरब की ओर सड़क पार करने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे धक्का मार दिया. इस घटना में हरदयाल राय गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही करताहां थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आननफानन में गंभीर रूप से हरदयाल राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में करताहां थनाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है