Loading election data...

hajipur news . पूर्व के विवाद में अधेड़ की पिटाई, सदर अस्पताल रेफर

पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगाें ने एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी. घायल बरडीहा तुर्की गांव निवासी राम उदेश राय बताया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:02 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगाें ने एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी. घायल बरडीहा तुर्की गांव निवासी राम उदेश राय बताया गया है. मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल अधेड़ को इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटा दिया. हालांकि घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव कायम हो गया है.

इस संबंध में सदर अस्पताल में भर्ती घायल के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर एक बजे के करीब राम उदेश राय खेत से धान लेकर आ रहे थे. इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही चंद्र शेखर कुमार, राकेश कुमार, आदित्य कुमार अभिनव, मुकेश कुमार आदि ने पिटाई कर दी. मारपीट में राम उदेश राय गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया था. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि बरडीहा तुर्की गांव में दो माह पूर्व दो पक्षों में मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के राम उदेश राय की पिटाई कर दी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version