Loading election data...

सुप्रीम कोर्ट में 29 से 3 जुलाई व हाजीपुर में 13 जुलाई को लगेगा विशेष लोक अदालत

उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 9:20 PM

हाजीपुर. उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. वहीं हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में 13 जुलाई को वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. यह जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि वे सभी पक्षकार जिनका कोई सुलहनीय प्रकृति का मामला सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है, वे अपने मामले का निपटारा आपसी सुलह समझौता के आधार पर 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होने वाले विशेष लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौता के आधार पर निस्तारण करा सकेंगे. जिला जज ने बताया कि वैशाली सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 13 जुलाई को वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय आपराधिक वादों, पारिवारिक वादों, दुर्घटना बीमा दावों, बैंक ऋण वादों, ग्राम कचहरी में लंबित वादों, श्रम वादों, माप तौल वादों, वन वादों, नीलाम वादों आदि का निष्पादन आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया जा सकेगा. जिन पक्षकारों का मामला वैशाली व्यवहार न्यायालय में लंबित है, वे लोग उक्त तिथि को उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन कर सकते हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि महिला एवं बच्चों के लिए व्यवहार न्यायालय हाजीपुर परिसर में चेंजिंग रूम व फिडिंग रूम भी बनाया गया है, जिससे कोर्ट परिसर में बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version