hajipur news. बाइक छिनतई के दौरान एक बदमाश पकड़ाया, तीन फरार
देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल डैनी पुल के पास एक व्यक्ति की बाइक छिनने के दौरान शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया
देसरी. देसरी थाना क्षेत्र के उफरौल डैनी पुल के पास एक व्यक्ति की बाइक छिनने के दौरान शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान उसके तीन साथी मौके से भाग निकले. इस मामले में राजापाकर थाना के गंगाजल निवासी राजेश कुमार उर्फ कल्लू समेत चार बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के दनारा निवासी आस्तिक कुमार ने आरोप लगाया है कि वह हाजीपुर बाइक एजेंसी में मैकेनिक का काम कर शुक्रवार की शाम करीब छह बजे महनार थाना क्षेत्र के करनौती निवासी दोस्त सोनु कुमार के साथ उसके घर जा रहा था. जैसे ही देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक से पांच सौ मीटर पहले पहुंचा कि एक बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछे से ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया और बाइक छिनने लगे. इस दौरान युवक ने बाइक चाबी छीनकर शोर मचाने लगा. शोर सुनकर वहां जुटे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया, वहीं तीन बदमाश बाइक से बभनी मठ की ओर भाग निकले. इसी दौरान गाजीपुर चौक की ओर से देसरी थाना की गश्ती गाड़ी भी आ गयी. लोगों ने पकड़े गये बदमाश को पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में फरार तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है