Wayanad LandSlide: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश की वजह से हुए लैंड स्लाइड से हुई भारी तबाही का दर्द वैशाली जिले के लोगों ने भी महसूस किया है. जिले के गेरोल और जंदाह प्रखंड के कई परिवार इस त्रासदी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इस हादसे में गेरोल के एक महिला की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा गोरौल के एक और जंदाहा के दो लोगों के लापता होने की सूचना है.
गोरौल की एक महिला की मौत
इस दर्दनाक घटना में गोरौल प्रखंड के महमदपुर पोझा पंचायत स्थित एक दलित टोले में रहने वाले उपेंद्र पासवान का परिवार इस घटना में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. उनकी पत्नी फूल कुमारी देवी की मौत हो गई, जबकि खुद उपेंद्र और उन्हीं के टोले का अरुण पासवान घायल हैं. बिजनेश पासवान नाम का एक अन्य व्यक्ति भी लापता है. ये सभी लोग वायनाड के चाय बगान में मजदूरी करते थे. मंगलवार की सुबह वहां लैंड स्लाइड में ये जिस घर में रहते थे, वह जमींदोज हो गया था. इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया था.
नवंबर में थी रंजीत की शादी
जंदाहा प्रखंड की रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के रामपुर चकलाला गांव निवासी स्व राम दुलार पासवान के 55 वर्षीय पुत्र साधू पासवान एवं इसी गांव के बाला पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत पासवान पिछले चार वर्षों से वहां एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते थे. लैंड स्लाइड की घटना के बाद वे दोनों लापता बताये जा रहे हैं. रंजीत पासवान की शादी नवंबर महीने में शादी होने वाली है. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एक महीने पहले गया था बिजनेश
इस घटना में लापता बिजनेश के पिता सुरेंद्र पासवान ने बताया कि बिजनेश पासवान एक माह पहले घर से वायनाड काम पर गया था. वह अपने भतीजे की शादी में गांव आया हुआ था. जिस मकान में वह रहता था वह मकान धंस गया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Also Read: डीडीयू-गया-धनबाद रेलखंड पर अब 160 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, मेगा ब्लॉक लेकर किया जा रहा काम
उपेंद्र व अरुण का चल रहा है इलाज
परिजनों के अनुसार पोझा दलित टोले की मृतका फूल कुमारी का पति उपेंद्र पासवान यहां से मजदूरों को ठेकेदारी पर ले जाता था और खुद भी चाय बगान में मजदूरी करता है. उपेंद्र का इलाज चूरलमाला के अस्पताल में चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है. इस त्रासदी में अरुण पासवान भी बुरी तरह जख्मी है. यहां उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.