9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली जिले में गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर, खड़गपुर व आजमपुर में बाढ़ के हालात

bihar flood: वैशाली जिले में गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अब देसरी प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में भी तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. देसरी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों एकड़ में लगी मक्के व सब्जी की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गयी हैं.

bihar flood: वैशाली जिले में गंगा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अब देसरी प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाके में भी तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. देसरी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों एकड़ में लगी मक्के व सब्जी की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गयी हैं. देसरी प्रखंड के आजमपुर, रसलपुर हबीब, जहांगीरपुर शाम, भिखनपुरा, खड़गपुर के किसानों के मक्के व सब्जी की फसल बभनगामा, गोरामाल, जागा चांदपुरा, भटौलीया, कुवतपुर, चकन्धरा, भोजपुर, जगदीशपुर, खड़गपुर, हेतनपुर, गनियारी, हेतनपुर शंकर दियारा में होती है.

ख़राब हो रही हजारो की लागत की फसल

किसानों ने हजारों रुपये लगा कर फसल लगायी थी.अभी मक्के में दाना आया ही था कि गंगा नदी के पानी में फसल डूब गयी.और फसल ख़राब होने लगी है.इसलिए किसान मवेशी को खिलाने के लिए मक्के के पौधे को काट कर किसी तरह से पानी से बाहर निकाल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि किसान जान हथेली पर रखकर फसल को काट कर पानी होकर ला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गंगा में तेज बहाव के कारण नाव के परिचालन पर लगी रोक, बक्सर में खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी

सरकारी नाव परिचालन की मांग 

वहीं जिन किसान का बथान दियारा में है, वो मवेशी एवं अन्य सामान को नाव से लाद कर बाहर निकाल रहे हैं. विधायक प्रतिमा कुमारी, जिला पार्षद सदस्य मोहित पासवान, मुखिया सुचिता कुमारी, लोजपा नेता रविंद्र राय ने राज्य सरकार से किसानों को फसल क्षति का मुआवजा एवं सरकारी स्तर पर नाव का परिचालन कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें