17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय बच्ची की मौत, मचा कोहराम

लालगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव की घटना, एक सप्ताह पूर्व अपनी मां व भाई बहनों से ननिहाल आयी थी बच्ची

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में गुरुवार की सुबह पानी भरे बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय बच्ची की डूब कर मौत हो गयी. मृतका मानसी जंदाहा थाने के कजरी गांव निवासी महेश राय की पुत्री थी. वह एक सप्ताह पूर्व अपनी मां बॉबी देवी व दो भाई बहनों के साथ ननिहाल आयी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार परमानंदपुर गांव में स्व अर्जुन राय के घर पर गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे उनकी एक वर्षीय नतिनी मानसी घुटनों के बल चलते हुए आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी के पास चली गयी. बाल्टी के पास खेलने के क्रम में वह सिर के बल बाल्टी में गिर पड़ी. कुछ देर बाद जब उसकी मां बॉबी देवी आंगन में पहुंची तो बाल्टी में गिरी बच्ची पर उसकी नजर पड़ी. बच्ची को बाल्टी से बाहर निकालने के बाद वह चीखने लगी. शोर सुनकर जुटे घर वाले व आसपास के लोग मौके पर जुट गये. बच्ची की इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया. सूचना पर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बच्ची का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया.

महनार में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

बिहार के हाजीपुर के महनार थाने के गोररिगामा गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया. मृतका के पिता लालगंज बरबना निवासी दीपनारायण शर्मा ने इसकी शिकायत महथाने की पुलिस से की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि आठ माह पूर्व उसकी पुत्री खुशबू शर्मा ने आठ माह पूर्व शादी गोरिगामा गांव निवासी रंजीत शर्मा से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद खुशबू का पति रंजीत शर्मा सहित परिवार के सात लोग दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि 20 मार्च को जब वह गोरिगामा अपनी पुत्री से मिलने आयें तो रंजीत के घर के पास के लोगों से जानकारी मिली कि उसकी हत्या कर ससुराल वालों ने शव गायब कर दिया है. इस घटना के बाद से खुशबू के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें