17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पातेपुर अवर निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री की हुई शुरुआत

रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री का शुभारंभ तिरहुत प्रमंडल के आईजी राकेश कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी धनंजय कुमार, महनार अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार, महुआ अवर निबंधन पदाधिकारी अपर्णा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया

पातेपुर. निबंधन विभाग के आदेश पर पातेपुर अवर निबंधन कार्यालय में सोमवार से ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री की शुरुआत हो गयी. रजिस्ट्री कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री का शुभारंभ तिरहुत प्रमंडल के आईजी राकेश कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी धनंजय कुमार, महनार अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार, महुआ अवर निबंधन पदाधिकारी अपर्णा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बिहार में ऑनलाइन जमीन रजिस्ट्री कराने वाले दीक्षा ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्री राम वंशज के प्रदेश अध्यक्ष अमीत कुमार उर्फ मिंटू सिंह पहले ग्राहक बन गये. इस दौरान मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल के आईजी राकेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरु होने से लोगों को मनोनुकूल समय मिलेंगे. इससे फर्जीवाड़े पर पर भी रोक लगेगी. बताया गया कि ऑनलाइन रजिस्ट्री में क्रेता और विक्रेता के फिंगर प्रिंट और फोटो के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री होगी. पातेपुर निबंधन अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा से जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों को त्वरित निबंधन की सुविधा मिलेगी. अपने सुविधा के अनुसार खरीदार तथा विक्रेता अपने जमीन का डॉक्यूमेंट फाइल कर सकते हैं. बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट्स और फोटो के मदद से फ्रॉड रुकेगा. ऑनलाइन पोर्टल पर खरीदार एवं विक्रेता के आधार कार्ड, खाता संख्या, खेसरा संख्या आदि के मिलान के आधार पर निबंधन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगाें का सीरियल नंबर से रजिस्ट्री होगा. इस दौरान कातिब छोटू कुमार, ऋषिकेश कुमार, मिथलेश राम, गिरीश कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार, अशर्फी कुशवाहा, सुबोध वर्मा, राम इकबाल राय, विकास कुमार, गौरव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें