16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. एक महीना बीत जाने के बावजूद 51 हजार एमटी लक्ष्य के विपरित अब तक मात्र 1257 एमटी धान की खरीद

जिले में इस वर्ष भी 51453 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. लगभग 100 किसानों को धान अधिप्राप्ति के बाद भुगतान किया जा चुका है. एक से दो दिनों के भीतर धान खरीद में तेजी आयेगी. खरीददारी के 24 घंटे के भीतर राशि भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है. निर्धारित समय सीमा के भीतर धान खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. श्यामानंद ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, हाजीपुर

हाजीपुर. किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए एक नवंबर से जिले में किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. लेकिन, एक माह बाद भी जिले में धान की खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. जिले में इस बार 15 फरवरी 2025 तक किसानों से करीब 51453 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस बार सरकार ने सामान्य धान का न्यूनतम मूल्य 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान की कीमत 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. लेकिन स्थिति यह है कि एक माह बाद भी जिले में 222 किसानों से 1257.655 एमटी धान की खरीद ही की जा सकी है. वहीं करीब सौ किसानों को भुगतान भी किया जा चका है.

पैक्स चुनाव की वजह से रफ्तार धीमी

जिले में धान खरीद की इस धीमी रफ्तार की वजह से इस बार भी लक्ष्य हासिल करना काफी मुश्किल दिख रहा है. विभागीय पदाधिकारियों की माने तो इस बार पैक्स चुनाव की वजह से धान खरीद की रफ्तार थोड़ी सुस्त पड़ गयी थी. लेकिन अब पैक्स चुनाव संपन्न होने के बाद धान की खरीद में तेजी आयेगी. वहीं बड़ी संख्या में किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री करने में दिलचस्पी भी नहीं दिखा रहे हैं. पैक्सों के माध्यम से धान की बिक्री करने के लिए इस जिले के 7858 किसानों ने सहकारिता विभाग में ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें रैयत किसानों की संख्या 5777 और गैर रैयत किसानों की संख्या 2081 हैं. इनमें पैक्स से धान की बिक्री के लिए 7746 तथा व्यापार मंडल से धान की बिक्री के लिए 112 किसानों ने आवेदन दिया है.

प्रखंडवार धान क्रय का आंकड़ा (मिट्रिक टन में)

प्रखंड किसान खरीदारी

भगवानपुर 24 75.300

बिदुपुर 05 27.100

चेहराकलां 06 26.800

देसरी 01 0.500

गोरौल 11 82.000

हाजीपुर 09 47.200

जंदाहा 23 102.550

लालगंज 04 60.200

महनार 03 3.000

महुआ 24 178.725

पातेपुर 35 206.350

पटेढ़ी बेलसर 14 76.500

राघोपुर 0 0राजापाकर 12 96.350

सहदेई बुजुर्ग 19 84.450

वैशाली 32 190.630

कुल 222 1257.655

जिले में इस वर्ष भी 51453 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. लगभग 100 किसानों को धान अधिप्राप्ति के बाद भुगतान किया जा चुका है. एक से दो दिनों के भीतर धान खरीद में तेजी आयेगी. खरीददारी के 24 घंटे के भीतर राशि भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है. निर्धारित समय सीमा के भीतर धान खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

श्यामानंद ठाकुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, हाजीपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें