9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. दो महीनों में लक्ष्य के विपरीत मात्र 32 प्रतिशत धान की खरीद

15 फरवरी 2025 तक 54398 एमटी धान खरीद का मिला है लक्ष्य, 87.9 फीसदी किसानों को धान खरीद का किया जा चुका है भुगतान, 2320 रुपये प्रति क्विंटल है ए ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य

हाजीपुर. किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए एक नवंबर से जिले में किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. पैक्स चुनाव के बाद जिले में धान की खरीद ने रफ्तार तो पकड़ी है, लेकिन लक्ष्य अभी काफी दूर है. जिले में अभी तक 2790 किसानों से 17481.660 एमटी यानी लक्ष्य के विरुद्ध करीब 32 फीसदी धान की खरीदारी की जा चुकी है. वहीं, 87.90 फीसदी किसानों को धान खरीद की राशि का भुगतान किया जा चुका है. जिले में इस बार 15 फरवरी 2025 तक किसानों से करीब 54398 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस बार सरकार ने सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान की कीमत 2320 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है.

9282 रैयत व गैर रैयत किसानों ने किया है आवेदन

पैक्सों के माध्यम से धान की बिक्री करने के लिए इस जिले के 9282 किसानों ने सहकारिता विभाग में ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमें रैयत किसानों की संख्या 7194 और गैर रैयत किसानों की संख्या 2088 हैं. इनमें से पैक्स से धान की बिक्री के लिए 9167 तथा व्यापार मंडल से धान की बिक्री के लिए 115 किसानों ने आवेदन दिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी श्यामानंद ठाकुर ने कहा कि जिले में इस वर्ष 54398 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. धान खरीद का लक्ष्य हासिल करने के लिए इसकी लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. जिले में अब तक करीब 32 फीसदी धान की खरीदारी की गयी है. वहीं 87.9 फीसदी किसानों को भुगतान किया गया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर धान खरीद के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा.

लक्ष्य हासिल करने के लिए कैंप लगाकर करें धान की खरीदारी : डीएम

डीएम यशपाल मीणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला प्रबंधक, एसएफसी से पैक्स, मिलर, धान का उठाव आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित सभी बीसीओ से प्रखंडवार जानकारी ली तथा जनवरी माह के अंत तक धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को फार्मेट बनाकर प्रखंडवार, तिथिवार प्रतिदिन धान की अधिप्रति लक्ष्य या प्रक्रियाधीन आदि सभी पर प्रतिवेदन लेने का निर्देश दिया. साथ ही प्रतिदिन वीसी के माध्यम से प्रतिवेदन व अधिप्राप्ति की विस्तृत जानकारी लेने का निर्देश दिया. बैठक में पातेपुर, जंदाहा, भगवानपुर, बिदुपुर, गोरौल एवं अन्य प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाने का निर्देश डीएम ने एसएफसी को दिया. वहीं राइस मील की की जांच के लिए एसडीओ, डीसीओ व जिला स्थापना वरीय उपसमाहर्ता को निर्देश दिया. एडवांस सीएमआर की जांच व अधिप्राप्ति की व्यवस्था सुदृढ़ हो, इसके एसएफसी को निर्देश दिया गया. साथ ही यथाशीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति का कड़ा निर्देश दिया. बैठक में सभी बीडीओ को प्रखंडवार सभी बीसीओ से समन्वय करने के लिए प्रतिदिन मील की जांच करने का आदेश दिया. साथ ही मील में कैंप ऑफिस लगाने का निर्देश दिया ताकि ताकि ससमय अधिप्राप्ति के लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता स्थापना, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीसीओ आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें