रामाशीष चौक के समीप ओवरब्रिज की सड़क धंसी, ट्रैफिक बंद

आये दिन पुलों के गिरने की घटना के बीच सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क धंस गयी. ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:20 PM

हाजीपुर. आये दिन पुलों के गिरने की घटना के बीच सोमवार को हाजीपुर-छपरा एनएच पर रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क धंस गयी. ओवरब्रिज पर सड़क करीब डेढ़ मीटर की दूरी में टूट कर नीचे गिर गयी. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर आवागमन को ट्रैफिक पुलिस ने बंद कर दिया है. इस घटना के बाद ओवरब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन हाजीपुर-छपरा फोरलेन पर रामाशीष चौक के समीप करीब तीन-चार माह पूर्व इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया था. इस ओवरब्रिज का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है, लेकिन छपरा व सोनपुर की ओर से आने वाली गाड़ियां गुजरती थीं. सोमवार की दोपहर अचानक करीब डेढ़ मीटर की दूरी में सड़क धंस गयी. इसका प्लास्टर टूट कर ओवरब्रिज के नीचे गिर पड़ा. इसकी वजह से पुल पर लगी सरिया दिखने लगी. सड़क धंसने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने इस पुल पर आवागमन को बंद करा दिया. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार साह ने बताया कि ओवरब्रिज की दाेनों छोर पर बैरिकेड लगाकर आवागमन को बंद कर दिया गया है. ओवरब्रिज गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल कहीं निर्माणाधीन पुल धराशायी हो रहे हैं, तो कहीं हाल के दशकों में बना पुल. पुल गिरने की लगातार हो रही घटनाओं से न सिर्फ इनकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने मौका भी मिल जा रहा है. बिहार में निर्माणाधीन पुलों के ध्वस्त होने की कड़ी में सोमवार की दोपहर हाजीपुर में रामाशीष चौक के समीप नवनिर्मित ओवरब्रिज की सड़क का एक हिस्सा धंस गया. इसकी वजह से इस ओवरब्रिज पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरब्रिज के दोनों छोड़ पर बैरिकेड लगाकर इसे सील कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version