hajipur news. नावों पर नहीं रुक रही ओवरलोडिंग, हादसे की बढ़ी आशंका
बिदुपुर प्रखंड के जमींदारी एवं फतेहपुर घाट से खालसा चकौसन के लिए खुलने वाली नाव का परिचालन सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है
राघोपुर. बिदुपुर प्रखंड के जमींदारी एवं फतेहपुर घाट से खालसा चकौसन के लिए खुलने वाली नाव का परिचालन सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए किया जा रहा है. नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाये जा रहे हैं. नाव पर क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने की वजह से हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. भीषण ठंड में ठिठुरते हुए लोग नदी के ठंडे पानी से होकर नाव पर सवार होते हैं. यात्रियों से भरी नाव पर ही बाइक व अन्य सामान लोड कर दिया जाता है. मकर संक्रांति को लेकर घाटों पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ काफी बढ़ गयी है. यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही नाव पर ओवरलोडिंग व नाविकों की मनमानी चरम पर है. वहीं जमींदारी घाट एवं चकौसन के बीच गंगा नदी पर संवेदक के स्तर से पीपा पुल जोड़ने का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. पीपा पुल चालू नहीं किए जाने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर नदी में नाव से इस तरफ से उस तरफ आते जाते हैं.
कई नावों का नहीं नहीं है रजिस्ट्रेशन
बिदुपुर के जमींदारी घाट पर नाव पर मवेशियों की तरह यात्रियों को लोड किया जाता है. कई नावों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. नाव पर यात्रियों के साथ हैरत इस बात की है कि इन्हें कोई भी रोकने-टोकने वाला भी नहीं है. अगर कोई यात्री विरोध करता है, तो नाविक उसे जबर्दस्ती नाव से उतार देते हैं और उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. वहीं, बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अगर नाव पर ओवरलोडिंग हो रही है, तो पुलिस पदाधिकारी को भेजकर ओवरलोडिंग पर रोक लगायी जायेगी. फिलहाल घाटों पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है