hajipur news. बिदुपुर में पैक्स चुनाव कल
प्रखंड की 15 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रामनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बूथवार टेबल लगा कर मतदानकर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया
बिदुपुर. पैक्स चुनाव के चौथे चरण में एक दिसंबर को बिदुपुर प्रखंड में होने वाले मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड की 15 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रामनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बूथवार टेबल लगा कर मतदानकर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. मतदानकर्मी चुनाव सामग्री लेकर पंचायतवार बने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. 15 पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए कुल 39 बूथों पर 156 मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर हर पैक्स के लिए एक-एक पीसीसीपी बनाये गये हैं. वहीं, सेक्टर पदाधिकारी और जोनल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि 15 पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 39 बूथ बनाये गये हैं. 156 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शांतिपूर्ण तरीके पैक्स चुनाव कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. मतदानकर्मियों के बीच मतदान सामग्री वितरण कर दिया गया है. भयमुक्त माहौल में स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. चुनाव को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है एवं कर्मियों को तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 15 पीसीसीपी बनाये गए हैं. इसके अलावा सेक्टर पदाधिकारी और जोनल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है