10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. 55 लाख के धान गबन के आरोप में सररिया पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार

2008.19 क्विंटल फोर्टिफायड सीएमआर के एवज में की गयी थी मात्र 290 क्विंटल की आपूर्ति, दूसरे आरोपित पैक्स प्रबंधक मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

हाजीपुर/लालगंज नगर

. लालगंज थाना की पुलिस ने 55 लाख रुपये से ज्यादा के धान के गबन के आरोप में लालगंज प्रखंड की सररिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुधांशु अभिलाषा उर्फ मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दूसरे आरोपित पैक्स प्रबंधक मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में 14 अगस्त को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सूरज कुमार ने दोनों के विरुद्ध लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में एक नवंबर, 2023 से 15 फरवरी, 2024 तक सररिया पैक्स ने तीस किसानों से 2923.98 क्विंटल धान की खरीद की थी. इसके समतुल्य 2008.19 क्विंटल फोर्टिफाइड सीएमआर की आपूर्ति के एवज में मात्र 422.25 क्विंटल धान के समतुल्य 290 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, वैशाली को की गयी. 1718.19 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति शेष रह गयी.

जांच में खाली मिला था गोदाम

आरोप है कि समिति के जिस गोदाम में धान रखा जाता है, उसका रख-रखाव की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक की होती है. शेष सीएमआर की आपूर्ति के लिए कई बार इन्हें बीसीओ की ओर से पत्र लिखा गया. कई बार गोदाम का भ्रमण भी किया गया, लेकिन हर बार गोदाम बंद मिलता था. बीते 31 जुलाई को डीसीओ ने गोदाम का भ्रमण किया था. उस वक्त भी गोदाम बंद पाया गया था. पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक भी अनुपस्थित पाये गये थे. इसके बाद हाजीपुर एसडीओ के निर्देश पर 14 अगस्त को प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट लालगंज सीओ व लालगंज थाना की पुलिस की मौजूदगी में गोदाम की जांच की गयी और उसकी वीडियोग्राफी करायी गयी, जिसमें धान की मात्रा शून्य पायी गयी थी.

जांच के दौरान पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा 2501.73 क्विंटल धान के मामला सामने आया. गबन किये गये धान का सरकारी मूल्य 55 लाख 23 हजार 819 रुपये बताया गया है. इस मामले में लालगंज बीसीओ ने सररिया पैक्स अध्यक्ष लालगंज थाना के जाफराबाद निवासी विजय राय के पुत्र सुधांशु अभिलाषा उर्फ मनोज कुमार यादव तथा प्रबंधक लालगंज थाना के जाफराबाद निवासी विजय कुमार राय के पुत्र मिथिलेश कुमार राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें