21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, छोटी सी बात पर महिला का मुंडवाया सिर

पंचायत के तुगलकी फरमान पर एक महिला का हाथ-पैर बांध कर उसके पति ने उसका बाल मुंड दिया. वहीं जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. यह घटना बिहार के वैशाली जिले की है.

बिहार के वैशाली में मामूली घरेलू विवाद के निबटारे के लिए बुलायी गयी पंचायत के तुगलकी फरमान पर एक महिला के साथ उसके पति ने हैवानों जैसा व्यवहार किया है. पति ने महिला का हाथ-पैर बांध कर उसका बाल मुंड दिया. विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गयी. इस दौरान महिला की सास भी मौजूद थी. यह घटना बीते गुरुवार की बतायी गयी है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही पंचायत में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने पीड़िता को अपनी अभिरक्षा में ले लिया. पुलिस ने आरोपित पति देशराजपुर वार्ड संख्या 25 निवासी राम दयाल राम को हिरासत में ले लिया है. घटना के महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद महनार के वार्ड संख्या 25 की है.

घर में छोटी-छोटी बात पर होता था विवाद

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. घर में आये दिन किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसी वजह से वह घर छोड़कर काम करने चली गयी थी. इसके बाद महिला के परिजन उसे घर ले आये और इस विवाद के समाधान व समझौता के लिए पंचायत बुलायी गयी.

हाथ-पैर बांध कर मुंड दिया सिर

पंचायत में इस मामले का कोई ठोस समाधान करने के बदले पंचायत द्वारा महिला का हाथ-पैर बांध कर बाल मुंडने का तालिबानी फरमान जारी कर दिया गया. उसके बाद पति और सास ने मिलकर महिला के हाथ-पैर बांध कर महिला का बाल मुंड दिया. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गयी. वहीं इस घटना की जानकारी होने के बाद एसडीओ नीरज कुमार ने भी जांच कर दोषियों के विरुद्ध करवाई का निर्देश दिया है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

महिला और उसके पति को थाना पर लाया गया है. घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पीड़िता से लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष, महनार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें