हाजीपुर. हाजीपुर सदर थाने के दिग्घीकलां पश्चिमी में शनिवार की शाम पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिवंगत वार्ड पार्षद पंकज राय के पीड़ित परिजनों ने मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वे दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ हैं. वार्ड पार्षद पंकज की बीते दिनों अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद वे अपराधियों की गोली से मारे गये शिवानंद के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जाति के ठेकेदार बनकर घूमते हैं, वे कहां है. यहां भी हत्या यादवों की हुई है. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष इसी जिला के हैं, फिर भी हाजीपुर में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. जिनके पास 100 विधायक हैं वे भी जनता के लिए सड़क पर नहीं उतर सकते हैं. जनता को बचाना उनकी भी जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि हाजीपुर की पुलिस और अपराधी नेताओं के इशारों पर चलते हैं. पुलिस लगातार हुए दो हत्या में प्रेम प्रसंग का मामला जोड़ रही है, लेकिन क्या प्रेम करने की सजा हत्या है या उसके पिता की हत्या है. पुलिस बस प्रेम प्रसंग से जोड़कर कर अपना पल्ला झाड़ ले रही है. इस दौरान मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव, रूपक कुमार भोला, सुजीत कुमार, नीलेश कुमार, चितरंजन यादव, आनंद देव, तंतु राजपूत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है