बेटी की हत्या कर शव दफनाने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार

वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर लालवन टोला में एक युवती की हत्या कर शव को दफन करने के आरोप में पुलिस ने युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:00 PM

हाजीपुर.

वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर लालवन टोला में एक युवती की हत्या कर शव को दफन करने के आरोप में पुलिस ने युवती के माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी शुक्रवार को एसपी कार्यालय से प्रेस बयान जारी कर दी गयी.मालूम हो कि बीते गुरुवार को पुलिस ने वैशाली बीडीओ की उपस्थिति में पुलिस ने कब्र खोदकर युवती के शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. मृतका 20 वर्षीय रूबीना खातून दाउदनगर लालवन टोला निवासी लतीफ अंसारी की पुत्री थी. बताया जाता है कि बीते रविवार की रात युवती की मौत हो गयी थी. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसके शव को दफन कर दिया था. मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की थी. युवती की हत्या कर शव को दफना दिया गया है. इसकी सूचना पर जब पुलिस ने युवती की मां रशिदा खातून से पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि तबीयत खराब होने की वजह से रूबीना की मौत हो गयी थी. उसकी मौत के बाद शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने बीते गुरुवार को बीडीओ की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस पूरी घटना की वीडियोग्राफी पुलिस ने करायी. इस मामले में पुलिस ने वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवती के पिता लतीफ अंसारी व मां राशिदा खातून को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं गांव में युवती की ऑनर किलिंग की भी चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version