15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौक-चौराहे पर होती रही जीत-हार की चर्चा, कहीं फूटे पटाखे, तो कहीं छायी मायूसी

हाजीपुर लोकसभा चुनाव को परिणाम जानने के लिए मंगलवार को हर कोई दिन भर उत्सुक दिखा. हर चौक-चौराहे व चाय की दुकान पर दिन भर उम्मीदवारों के जीत-हार की चर्चा होती रही. कभी कोई मोबाइल, तो कभी टीवी पर चुनाव परिणाम जानने के लिए बेचैन दिख रहा था.

हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा चुनाव को परिणाम जानने के लिए मंगलवार को हर कोई दिन भर उत्सुक दिखा. हर चौक-चौराहे व चाय की दुकान पर दिन भर उम्मीदवारों के जीत-हार की चर्चा होती रही. कभी कोई मोबाइल, तो कभी टीवी पर चुनाव परिणाम जानने के लिए बेचैन दिख रहा था. मतगणना केंद्र के आसपास जमे विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं से भी लोग चुनाव परिणाम जानने का प्रयास करते दिखें. हर जगह सिर्फ मोदी, नीतीश व महागठबंधन की ही चर्चा होती दिख रही थी. दोपहर बाद जैसे-जैसे चुनाव परिणाम स्पष्ट होने लगे, वैसे-वैसे चर्चा दौर तेज होता चला गया.

हाजीपुर में दोपहर बाद एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान की जीत की तस्वीर लगभग साफ हो गयी थी. शाम होते-होते एनडीए उम्मीदवार की जीत स्पष्ट होते ही एनडीए खेमे में जश्न का माहौल बन गया. कहीं पटाखे फूटे, तो कहीं अबीर-गुलाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. हाजीपुर में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूसरे को मिठाई खिलाकर रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, भाजपा उपाध्यक्ष प्रियरंजन दास, पंकज यादव, बच्ची मिश्रा, अविनाश चौधरी आदि ने एनडीए की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उजियारपुर से जीत दर्ज करने पर एनडीए उम्मीदवार सह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व हाजीपुर से जीत दर्ज करने पर चिराग पासवान को बधाई दी. सहदेई में एनडीए कार्यकर्ताओं ने खूब उड़ाये रंग-गुलाल

सहदेई बुजुर्ग. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने व हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जीत की बधाई. एनडीए नेताओं ने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने तथा हाजीपुर से चिराग की जीत पर खुशियां मनायी. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद मेहता, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सुधीन कुमार सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार यादव, नितेश कुमार कुशवाहा, चंदन कुमार यादव, संजय कुमार आदि ने एक-दूसरे को जीत की बधाई दी.

एनडीए की जीत पर लालगंज व जंदाहा में मना जश्न अरनिया (जंदाहा). एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने व हाजीपुर से एनडीए उम्मीदवार चिराग पासवान की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है. एनडीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते एक दूसरे को जीत की बधाई दी. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया अनुपलाल सिंह, जदयू के राज्य परिषद सदस्य मनोज पटेल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राय, प्रखंड उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया मुकेश राय, जदयू नेता राम शोभित सिंह, सुभाष कुशवाहा, मिथिलेश राय, राजीव राम, महेंद्र ठाकुर, मुखिया विपिन बिहारी राय उर्फ कन्हाई राय, उप सरपंच सुधीर पासवान, पूर्व मुखिया रणजीत राम, विनोद राय ने एनडीए की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है.

उधर लालगंज में हाजीपुर से चिराग पासवान की जीत पर लालगंज के पचदमिया गांव में जिला पार्षद मुकेश पासवान, मदरना के पूर्व उपमुखिया सतीश पासवान, संतोष कुमार, डॉ सनोज, अरविंद पासवान, हरिहर पासवान, लालबाबु पासवान आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं रंग गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें