तोपचांची थाना क्षेत्र में जीटी रोड स्थित कोटालअड्डा फ्लाइओवर पर मंगलवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे कोलकाता के बाबूघाट से बिहार के नवादा जा रही राज यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बस के चालक की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गये. दो यात्रियों की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि यात्री बस ने आगे-आग चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत चालक राजगीर पासवान हाजीपुर का रहनेवाला था. सूचना मिलने पर थानेदार संजय कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को एसएसएनएमसीएच धनबाद भेजा. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के वक्त नींद में थे यात्री, टक्कर होते ही मची चीख-पुकार : बस पर बिहार के यात्री सवार थे. टक्कर के समय यात्री गहरी नींद में थे. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. यात्रियों के हल्ला-गुल्ला से पास के गांव के लोगों की नींद खुल गयी. ग्रामीणों ने तोपचांची पुलिस के जवानों के साथ बस की खिड़की का शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला. टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. चालक बुरी तरह घायल होकर केबिन में फंस गया था. घंटों कड़ी मशक्कत व गैस कटर से काटने के बाद चालक को निकाला गया. हालांकि उसने तड़प कर दम तोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है