जंदाहा में पिकअप वैन व ऑटो की टक्कर में एक यात्री की मौत, पांच यात्री जख्मी
हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पिकअप वैन व ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में ऑटो पर सवार पांच यात्री जख्मी हो गये. हादसे के बाद पिकअप वैन का का चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा.
हाजीपुर. हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर जंदाहा थाना के कजरी खुर्द गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब 11 बजे पिकअप वैन व ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में ऑटो पर सवार पांच यात्री जख्मी हो गये. हादसे के बाद पिकअप वैन का का चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. वहीं ऑटो का चालक भी मौके से भाग निकला. घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया. हादसे में मृतक की पहचान महनार थाना के नवरंगपुर निवासी अर्जुन राय के पुत्र 50 वर्षीय जगदीश राय के रूप में हुई है. हादसे की सूचना पर परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही जंदाहा थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह एवं अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने व मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ गये. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हंगामा शांत होने के बाद आक्रोशित लोग सड़क से हटे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है