महुआ में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही व ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप
महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में स्थित एक नर्सिंग होम में सांस की बीमारी से परेशान एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के पातेपुर रोड में स्थित एक नर्सिंग होम में सांस की बीमारी से परेशान एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही व ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी रामनाथ साह को सांस लेने में परेशानी होने पर दो दिन पूर्व पातेपुर रोड के एक नर्सिंगग होम में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि वहां चिकित्सक की जगह कंपाउंडर और नर्स ने ही इलाज शुरू कर दिया. इस दौरान ऑक्सीजन के लिए मरीज को लगाये गये सिलिंडर कनेक्ट नहीं किया गया. इस वजह से मरीज की मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने से हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने एडवांस पैसा लेने के बाद भी चिकित्सक की जगह कंपाउंडर तथा नर्स द्वारा इलाज करने का आरोप लगाते हुए मरीज को ऑक्सीजन की अभाव में मार देने का आरोप लगाना शुरू कर दिया. करीब दो घंटे तक नर्सिंग होम में हंगामे की स्थिति बनी रही. बाद में हॉस्पिटल संचालक ने कुछ लोगों के सहयोग से आक्रोशित परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया. बताया गया कि उस नर्सिंग होम में पहले भी कई बार मरीजों की इलाज के दौरान मौत व मौत के बाद हंगामा की घटना हो चुकी है. क्या कहते हैं अधिकारीमरीज की मौत से संबंधित सूचना नहीं मिली है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं मिलने पर इसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.
डॉ अभिषेक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महुआडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है