14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. पटना ने वैशाली को 34 रनों से किया पराजित

विजेता टीम के अमित रजक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच का टॉस पटना टीम के कप्तान हिमांशु शेखर ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया

हाजीपुर.

वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज शुक्ला की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव पटना की टीम ने हासिल किया. पटना की टीम ने वैशाली की टीम को मुकाबले में 34 रनों से पराजित किया. विजेता टीम के अमित रजक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच का टॉस पटना टीम के कप्तान हिमांशु शेखर ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 20-20 ओवर के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 108 रनों का स्कोर खड़ा किया. अपनी टीम के लिए शशि कुमार ने 24 रन, हिमांशु शेखर ने 23 रन, अमित कुमार रजक ने 19 रन तथा अभिषेक साहा ने 10 रनों की पारी खेली. वैशाली टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण सिन्हा ने 04 विकेट एवं पिंकू कुमार, संजीव कुमार, सुनील गुप्ता तथा अजय कुमार ने 1-1 विकेट लिए.

109 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी वैशाली की टीम मात्र 74 रन पर ही ऑलआउट हो गयी और यह मैच 34 रनों से हार गयी. अपनी टीम के लिए अनुज कुमार ने 13 रन, आलोक कुमार ने 10 रन तथा प्रवीण सिन्हा एवं विजय कुमार ने 07-07 रनों के योगदान किया. पटना टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास कुमार ने 03 विकेट तथा कुमार संभव एवं अमित कुमार ने 02-02 विकेट लिए.

इससे से पूर्व मैच का शुभारंभ जलालपुर के पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम को कांग्रेस नेता राजकिशोर चौधरी, अक्षय शुक्ला, अमरजीत शुक्ला एवं कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से दिया. वही उपविजेता टीम को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार एवं मिथिलेश कुमार सिंह ने दियाए जबकि अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर परमेन्द्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार हिमांशु शेखर, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रवीण सिन्हा एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार अमित कुमार रजक को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें