सोशल डिस्टेंस बनाकर हो जा रहा राशन का वितरण

महुआ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पीडीएस दुकानदार कोरोना जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन-केरोसिन का वितरण कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 1:25 AM

सोशल डिस्टेंस बनाकर हो जा रहा राशन का वितरण महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के पीडीएस दुकानदार कोरोना जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाकर राशन-केरोसिन का वितरण कर रहे हैं. गोविंदपुर पंचायत के दुकानदार नरेश राम, गौसपुर चकमजाहिद पैक्स दुकानदार अशोक कुमार, शेरपुर छतवारा के अरुण साह, विशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर के पैक्स दुकानदार उमाशंकर कुमार, समसपुरा के अजबलाल राय, रसुलपुर मोबारक के संजय कुमार समेत अन्य पैक्स एवं पीडीएस दुकानदारों द्वारा डेढ़ से दो मीटर की दूरी पर गोला बना कर उसमें कतारबद्ध उपभोक्ताओं को खड़ा कर राशन-केरोसिन का वितरण कर रहे हैं.मालूम हो कि कई पंचायतों के लाभुकों ने मार्च महीने का राशन नहीं वितरण किये जाने की शिकायत अधिकारियों से की थी. जांच के दौरान उपभोक्ताओं की शिकायत सत्य पाये जाने पर एसडीओ संदीप कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के 14 पीडीएस दुकानदारों पर प्राथिमिकी दर्ज कराने का निर्देश रविवार को दिया था. इसके बाद दुकानदार राशन वितरण करने में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version