रक्षा बंधन पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़, बाजार में लगा जाम

रक्षा बंधन की खरीदारी को लेकर रविवार को शहर से लेकर गांव तक के बाजार गुलजार रहे. बाजार में राखी की दुकान हो या मिठाई की या फिर कपड़ा या पूजन सामग्री की. हर जगह खरीदारों की भारी भीड़ दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:26 PM
an image

संवाददाता, हाजीपुर रक्षा बंधन की खरीदारी को लेकर रविवार को शहर से लेकर गांव तक के बाजार गुलजार रहे. बाजार में राखी की दुकान हो या मिठाई की या फिर कपड़ा या पूजन सामग्री की. हर जगह खरीदारों की भारी भीड़ दिखी. बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ की वजह से बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी थी. दिन में तो खरीदारी के लिए लाेग काफी कम निकले, लेकिन दोपहर बाद लोग बाजार में खरीदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि शहर की कई सड़कों पर जाम की समस्या बन गयी. शहर के राजेंद्र चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड व कचहरी रोड में भीषण जाम लग गया. राजेंद्र चौक से गुदरी बाजार जाने वाली सड़क पर इस कदर जाम लगा कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. कुछ ऐसा ही हाल कचहरी रोड का भी था. गुदरी रोड व कचहरी रोड में लगे भीषण जाम का असर शहर की अन्य सड़कों पर पड़ा. गुदरी रोड में जाम की वजह से लोग हॉस्पिटल रोड से निकलने लगे. इसकी वजह से हॉस्पिटल रोड में भी देर शाम तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. महुआ में भीषण जाम से लोगों को हुई भारी परेशानी महुआ. महुआ बाजार में रविवार को भीषण जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. भीषण सड़क जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही. जाम से निजात पाने के लिए पुलिसकर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा. रविवार को डाक कांवरियों की आवाजाही और रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ की वजह से सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर लगने वाले जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. महुआ बाजार के गांधी चौक, पुल रोड, थाना गेट, देसरी तथा हाजीपुर मार्ग, पातेपुर रोड कॉर्नर के साथ ही अनुमंडल, गोला तथा ताजपुर रोड में रुक-रुक कर लगने वाले भीषण जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक क्लियर कराने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version