राशन व पानी के लिए लालगंज में लोगों ने किया हंगामा
राशन व पानी के लिए लालगंज में लोगों ने किया हंगामा फोटो-16- राशन व पानी के लिए प्रदर्शन करते लोग लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र की खरौना पंचायत के वार्ड नंबर सात में रविवार की दोपहर महादलित परिवार के लोगों ने राशन और पानी के लिए जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप […]
राशन व पानी के लिए लालगंज में लोगों ने किया हंगामा फोटो-16- राशन व पानी के लिए प्रदर्शन करते लोग लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड क्षेत्र की खरौना पंचायत के वार्ड नंबर सात में रविवार की दोपहर महादलित परिवार के लोगों ने राशन और पानी के लिए जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लॉक डाउन की वजह से सारे काम धंधे बंद हैं. उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
कई महादलित परिवारों के बीच राशन कार्ड भी नही है. जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें तो राशन उपलब्ध करायी जा रही है. लेकिन जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे राशन के लिए परेशान हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि इस वार्ड में पानी की भी गंभीर समस्या है.
नल जल के अधूरे कार्य की वजह से वे सभी पानी के लिए परेशान हैं. कई बार इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की गयी, लेकिन नतीजा सिफर रहा. इस संबंध में बीडीओ राधा रमन मुरानी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार कार्य किये जा रहे हैं. अपने स्तर से जांच के बाद लाभुकों को चिह्नित कर उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा.