महुआ में बाया नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत, एक की तलाश जारी

महुआ के मुकुंदपुर सिंघाड़ा स्थित बाया नदी में स्नान करने के दौरान सिंघाड़ा मुकुंदपुर गांव में तीन बच्चे पानी में डूब गये. एक बच्चे को तो ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो बच्चे डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:58 PM

महुआ. महुआ के मुकुंदपुर सिंघाड़ा स्थित बाया नदी में स्नान करने के दौरान सिंघाड़ा मुकुंदपुर गांव में तीन बच्चे पानी में डूब गये. एक बच्चे को तो ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो बच्चे डूब गये. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव नदी के पानी से बाहर निकाल लिया है जबकि नदी में डूबे दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत के मुकुंदपुर सिंघाड़ा वार्ड नंबर तीन में वाया नदी में शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे गांव के तीन बच्चे स्नान करने गये थे. स्नान करने के दौरान तीनों बच्चे नदी के पानी में डूबने लगे. नदी में डूब रहे बच्चे पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही वहां काफी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गये. ग्रामीणों ने नदी में डूब रहे नागेंद्र सिंह की दस वर्षीय पुत्री कात्यायनी कुमारी को लोगों ने बचा लिया जबकि कात्यायनी के आठ वर्षीय भाई सत्यम कुमार और लालबाबू सिंह की नतनी व कुंदन सिंह की 11 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी नदी के गहरे पानी में डूब गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रितिका को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं नदी में डूबे सत्यम कुमार की खोज की जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version