25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. युवक को बेवजह पकड़ने का आरोप लगा ढ़ाई घंटे तक लोगों ने जाम रखी सड़क

लालगंज-सराय मुख्य मार्ग को टांरा चौक पर बांस-बल्ले से किया अवरुद्ध, एसआइ पर युवक की मां से भी गाली-गलौज करने का आरोप

लालगंज नगर.

युवक को बेवजह गिरफ्तार करने का आरोप लगा करताहां थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लालगंज-सराय मुख्य मार्ग को टांरा चौक पर आगजनी करते हुए बांस-बल्ला लगाकर ढाई घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझाकर शांत कराया तथा दोषियाें पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम हटाया गया. सड़क जाम होने के कारण सैकड़ों गाड़ियां दोनों फंसी रही.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रविवार की सुबह करताहां टांरा गांव निवासी संजीत राय का पुत्र आयुष कुमार अपने घर के पास खड़ा हो कर मोबाइल से बात कर रहा था. इसी दौरान गश्ती में जा रहे एसआइ संतोष कुमार रजक ने युवक से मोबाइल छीन लिया और शराब बेचने का आरोप लगा कर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने लगे. युवक को गाड़ी में बैठाते देख उसकी मां ने जब पुलिस से पकड़ने का कारण पूछा, तो एसआइ ने महिला के साथ भी गाली-गलौज किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसआइ ने युवक को छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की थी, जिसका विरोध करने पर अन्य पुलिसकर्मियाें ने हाथापाई शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

लोगों को जुटता देख युवक को छोड़ कर भागी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि महिला के साथ पुलिस की हाथापाई होते देख जैसे ही लोग जुटने लगे एसआइ अपनी गाड़ी से युवक को उतार कर भाग निकले. लाेगों ने घटना की सूचना एसपी को दी. बताया गया कि एसआइ लोगों को बिना वजह गिरफ्तार कर लेता है और पैसे की उगाही करता है. लोगों ने आरोप लगाया कि वाहन चेकिंग के दौरान भी वह बाइक चालकों से पैसे की वसूली करता है. ग्रामीणों ने बताया कि एसआई के खिलाफ कई बार थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन भी दिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

लोगों ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी के बाद सड़क जाम की गई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में भी वह कई लोगों को केस में फंसा चुका है. इससे परेशान होकर ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए विवश हो गये. लोगों ने मामले की जांच करा कर एसआई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि युवक को पकड़ने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. लोगों को समझा कर शांत कराने के बाद जाम हटा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें