hajipur news. अपनी पंचायत-अपना प्रशासन शिविर में सुनी गयीं लोगों की समस्याएं

सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम और राजापाकर प्रखंड की मीरपुर पताढ़ पंचायत में लगा शिविर

By Shashi Kant Kumar | March 29, 2025 11:28 PM

सहदेई बुजुर्ग / राजापाकर. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के गांधी उत्तर माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम और राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पताढ़ पंचायत के महादलित टोला कर्णपुरा वार्ड नंबर 12 में शनिवार को अपना पंचायत-अपना प्रशासन कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किये गये. इन शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया और उनसे आवेदन लिए गये. सहदेई बुजुर्ग पंचायत में आयोजित शिविर की अध्यक्षता मुखिया मनीषा कुमारी ने की, जबकि बीडीओ भी मौजूद रहे. शिविर में 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया, जबकि दो आवेदनों को जांच के बाद निपटाने की बात कही गयी. शिविर में पीएचईडी विभाग से 2, प्रधानमंत्री आवास योजना से 5, मनरेगा से 2, सांख्यिकी विभाग से 3 और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से 3 आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, आवास सहायक, रोजगार सेवक और राजस्व कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

मीरपुर पताढ़ पंचायत कर्मियों ने संभाला शिविर

राजापाकर प्रखंड की मीरपुर पतार पंचायत में आयोजित शिविर में प्रखंड स्तर के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचे, केवल पंचायत कर्मी ही शिविर में मौजूद रहे. शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 नये आवेदन प्राप्त हुए, जबकि नल-जल योजना से संबंधित दो शिकायतें दर्ज की गयी. इनमें वार्ड सदस्य द्वारा अनुरक्षक को पैसा नहीं देने की शिकायत भी शामिल थी. शिविर में गीता देवी, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, रविंद्र राय, सचिव गोपाल सिंह, प्रीतम कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दानिश अनवर, अनुपम कुमारी, क्षितिज कुमार मिश्रा और पैक्स अध्यक्ष शंभू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है