महुआ. महुआ बाजार में रोज-रोज लग रहे जाम की समस्या का कोई ठोस निराकरण नहीं निकालने की वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को भी महुआ में लगे भीषण जाम की वजह से लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी. भीषण जाम के दौरान गाड़ियों की आपस में इस कदर गुत्थम-गुत्थी हो गयी थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर गोला तथा अनुमंडल रोड में भीषण सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. मौके पर ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने की वजह से धीरे-धीरे जाम की समस्या और गहरा गयी. गोला रोड तथा अनुमंडल रोड में लगे भीषण जाम की वजह से धीरे-धीरे गांधी स्मारक, पुल रोड, थाना गेट, देसरी रोड, हाजीपुर रोड, ताजपुर तथा पातेपुर रोड में भी भीषण सड़क जाम लग गया. भीषण जाम में सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस गयीं. गाड़ियों की आपस में गुत्थम-गुत्थी व ओवरटेकिंग की वजह से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. लोग काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे. जाम की समस्या जब ज्यादा गंभीर हो गयी, तो ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी बेबस दिख रही थी. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने पहल शुरू की. पुलिस व स्थानीय लोगों के प्रयास से धीरे-धीरे जाम का असर थोड़ा कम हुआ. दोपहर से लेकर शाम तक बाजार में रुक-रुक कर जाम की समस्या बनी रही. महुआ में दिन-प्रतिदिन गंभीर होती सड़क जाम की समस्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवसायी नीतीश कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रेम चौधरी, दीपक कुमार टिंकू, सन्नी कुमार, सोनू साह आदि ने जिला प्रशासन से महुआ बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है