12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. बूथ बदलने के विरोध में मतदाताओं ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बरडीहा तुर्की पंचायत का मतदान बूथ बेसिक स्कूल से हटा कर पैक्स गोदाम कर दिया गया है

पातेपुर

. 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर बरडीहा तुर्की पंचायत का मतदान बूथ बेसिक स्कूल से हटा कर पैक्स गोदाम करने से नाराज मतदाताओं ने सड़क जाम करने को लेकर थाना से लेकर डीएम तक को लिखित आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ से मिलीभगत कर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पर चुनाव के दौरान बूथ पर गड़बडी करने के लिए प्राधिकार के नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इस मामले में डीएम एवं अन्य अधिकारियाें को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि बरडीहा तुर्की पंचायत में लंबे समय से पैक्स चुनाव का बूथ बेसिक स्कूल पर रहते आया है. इस बार के चुनाव में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने बूथ को अपने घर के पास स्थित पैक्स गोदाम पर करा दिया है, जो प्राधिकार के आदेश का उल्लंघन है. बताया गया कि पैक्स चुनाव प्राधिकार के जारी गाइडलाइन में स्पष्ट दर्शाया गया है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा दी गयी लीज की जमीन पर बने पैक्स गोदाम पर तथा निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के घर से 200 मीटर के दायरे में बने पैक्स गोदाम पर बूथ स्थापित नहीं किया जाना है. इसके बावजूद दोनों नियमों को ताक पर रखते हुए निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के घर के बिलकुल पास बूथ बनाया गया है. इससे पंचायत के दक्षिणी छोड़ पर स्थित मतदाताओं को बूथ पर पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं चुनाव के दौरान गड़बड़ी की आशंका संभावित है. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, डीडीसी, पातेपुर बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराया जा चुका है. इसके बाद भी बूथ को पूर्ववत नहीं किए जाने से नाराज वोटर सड़क जाम करने के लिए विवश है. इसके लिए पहले ही पुलिस पदाधिकारी को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें