hajipur news. ट्रैक्टर खराब होने से पीपा पुल पर पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

राघोपुर प्रखंड के लोगों को राजधानी पटना व जिला मुख्यालय हाजीपुर समेत अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए साल के छह महीने तक नाव व छह महीने तक पीपा पुल का सहारा रहता है

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:19 PM

राघोपुर. राघोपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल पर गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर के खराब हो जाने की वजह से भीषण जाम लग गया. इस दौरान करीब पांच घंटे तक पीपा पुल पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे एक ट्रैक्टर पुल पर खराब हो गया. इसकी वजह से पुल पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. दोपहर करीब एक बजे तक लगभग पांच घंटे तक पुल पर भीषण जाम में सैकड़ों वाहन व लोग फंसे रहे. पुल पर जाम में फंसे लोग स्थानीय प्रशासन और सरकार की इस व्यवस्था को कोस रहे थे. पीपा पुल इस कदर भीषण जाम लगा हुआ था कि लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया था. मालूम हो कि राघोपुर प्रखंड के लोगों को राजधानी पटना व जिला मुख्यालय हाजीपुर समेत अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए साल के छह महीने तक नाव व छह महीने तक पीपा पुल का सहारा रहता है. पीपा पुल के दूसरे लेन के धीमे निर्माण कार्य की वजह से एक लेन पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव रहता है. इसकी वजह से पीपा पुल पर आये दिन लोगों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है. अगर कभी पुल पर कोई वाहन खराब हो गया, तो लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को पीपा पुल पर ट्रैक्टर खराब हो जाने की वजह से लोगों को पांच घंटे तक जाम की समस्या झेलनी पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version