शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी लोगाें का सहयोग जरूरी : सभापति

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नगर परिषद सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 9:56 PM

हाजीपुर.

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के नगर परिषद सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुई. प्रतियोगिता में पेंटिंग तथा निबंध का विषय स्वच्छ सुंदर हाजीपुर शहर में छात्र की भूमिका, स्वच्छता का जीवन में महत्व तथा मेरे सपनों का शहर हाजीपुर दिया गया था. प्रतियोगिता का शुभारंभ सभापति संगीता कुमारी तथा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता से संबंधित एक से बढ़ कर एक पेंटिंग बना कर शहर को साफ-सुथरा रखने में लोगों की भागीदारी को प्रदर्शित करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि हाजीपुर शहर को सुंदर बनाने में नगर परिषद को उसी तरह सहयोग करें जैसे आप सभी ने चित्रकला में रंग भर कर सुंदर बनाया है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी लोगाें को सहयोग करना जरूरी है. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों तथा अन्य लोगाें को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सभी लोगों को अपने आस-पास की गंदगी को इधर उधर न फेंक कर निर्धारित स्थान पर रखने की आदत डालनी होगी, तभी हमारा शहर साफ और सुंदर दिखेगा. निबंध प्रतियोगिता में सुहानी प्रिया, अनुष्का कुमारी, प्रदीप कुमार, आदर्श कुमार, अभिनव प्रताप, सुहानी कुमारी, आयुष कुमार, रौशन आदि ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुष्का, खुशी आफरीन, डॉली कुमारी, तन्नू प्रिया, हर्षराज, अराध्या, रिंकी, रवि गुप्ता, ब्रिजेश कुमार, काजल कुमारी, अमिषा कुमारी तथा सुफिया खातून ने अपने मन माेहक पेंटिंग से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला, दीपक कुमार तिवारी, स्वच्छता पदाधिकारी मोहित अभिषेक, सहायक टाउन प्लानर शबाना प्रवीन समेत अन्य पदाधिकारी व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version