Hajipur News : सड़क हादसे में पीएचइडी के कर्मचारी की गयी जान

Hajipur News : बरांटी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित चकललुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार पीएचइडी के कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बखरी गांव निवासी लक्ष्मी सिंह के 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:37 PM

हाजीपुर. बरांटी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित चकललुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार पीएचइडी के कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बखरी गांव निवासी लक्ष्मी सिंह के 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरांटी थाने की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह राजापाकर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बखरी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपनी बाइक से हाजीपुर के तरफ आ रहे थे. इसी दौरान बरांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित चकललुआ गांव के पास किसी अज्ञात वाहन बाइक में ठोकर मारने के बाद फरार हो गया. ठोकर लगने से बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये, जिससे थोड़ी देर के लिए हाजीपुर-जंदाहा मार्ग जाम हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक की पहचान कर घटना की जानकारी परिजनाें को दी. आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंच गये. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनाें ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र कुमार मुजफ्फरपुर में पीएचइडी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. मृतक को एक पुत्र तथा एक पुत्री है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चकललुआ गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

भगवानपुर में बाइक से गिरकर महिला की मौत

भगवानपुर.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप बाइक से गिर कर एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सराय थाना क्षेत्र के फतेहवार बोरहां गांव निवासी शत्रुधन दास की 40 वर्षीया पत्नी रेणु देवी बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रेणु देवी मंगलवार को अपने घर से अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से फकुली अपने मायके जा रही थी. उसी दौरान एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप वह बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर ले जाया गया. वहां जांच के बाद डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर शंभुनाथ सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. जानकारी मिली है कि परिजन अस्पताल से शव को अपने साथ लेकर चले गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version