गांधी सेतु पर केले का घौद लेकर जा रहा तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में पिकअप वैन का चालक बाल-बाल बच गया. वहीं, चालक के साथ बैठा एक व्यक्ति जख्मी हो गया. पिकअप वैन के पलटने की वजह से केला का घौद पुल पर बिखर गया. इसकी वजह से सेतु पर आवागमन ठप हो गया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पिकअप वैन को सेतु से हटाकर आवागमन को सुचारु किया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 11 बजे के बाद केला का घौद लोड कर एक पिकअप वैन हाजीपुर से पटना की ओर जा रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप वैन के पलटते ही वहां अफरातफरी मच गयी. हादसे के बाद जुटे लोगों ने घायल को पिकअप वैन से बाहर निकाला. इस घटना में पिकअप वैन का चालक बाल-बाल बच गया, जबकि उसके बगल में बैठे एक व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट आयी है. हादसे के बाद सेतु के पूर्वी लेन पर जाम लग गया. इसकी वजह से पूर्वी लेन पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. घटना की सूचना पर पर गंगाब्रिज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर जुटे लोगों की मदद से केला के घौद को सड़क से हटाया गया. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को पुल से हटाकर यातायात चालू कराया गया. इस दौरान करीब एक घंटा तक गांधी सेतु तथा हाजीपुर-पटना मार्ग के पूर्वी लेन पर जाम की समस्या बनी रही. सेतु पर से पिकअप वैन हटाने के बाद यातायात सुचारू हो सका. इस दौरान पटना की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
पीएम की सभा के कारण जाम हुई सड़क, सड़कतीं रही गाड़ियां
हाजीपुर. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के कुतुबपुर एकारा में पीएम मोदी की सभा समाप्त होते ही सभास्थल से लौटने वाली लोगों की भीड़ की वजह से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. सभा में पैदल और छोटी-बड़ी गाड़ियों से पीएम मोदी का भाषण सुनने आये लोगों की भीड़ अचानक सड़क पर आ जाने से सभास्थल से एनएच को जाने वाले एकारा ओवरब्रिज के नीचे बने लिंक रोड व हाइवे के पूर्वी लेन पर जाम लग गया. काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे. जैसे-जैसे गाड़ियां आगे बढ़ती गयीं, वैसे-वैसे लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिलती गयी. करीब दो किलोमीटर की दूरी तक एनएच के पूर्वी लेन पर लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है