hajipur news. जहाज पार कराने के लिए खोला गया पीपा पुल, चार घंटे तक ठप रहा आवागमन
पीपापुल खुलने के कारण दैनिक मजदूरी, नौकरी पेशा, कोचिंग क्लास जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, नाविकों ने लोगों से मनमाना किराया वसूल किया
राघोपुर. राघोपुर प्रखंड को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने पीपा पुल को जहाज पार करने के लिए शुक्रवार को खोल दिया गया. पीपा पुल को मध्याह्न 12 बजे खोला गया एवं चार बजे के बाद पुल को जोड़ा गया. इसके कारण लगभग चार घंटे आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. इस वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं इस अवधि में आवागमन का एक मात्र साधन नाव रहने की वजह से नाविकों ने लेागों से मनमाना किराया वसूल किया.
मालूम हो कि बीते गुरुवार को पीपा पुल कई घंटे तक जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं शुक्रवार को जहाज पार कराने के लिए पीपा पुल को खोल देने की वजह से लगातार दूसरे दिन भी लोगों को आवागमन की परेशानी झेलनी पड़ी. करीब चार घंटे तक लोग पीपा पुल को दुबारा चालू करने का इंतजार करते रहे.पीपा पुल खुलने के कारण नाव से करना पड़ा नदी पार
पीपा पुल के खुलने के कारण लोगों को मजबूरी में नाव से नदी पार करना पड़ा। बीच नदी में एक साथ कई नाव घंटे फंसी रही. नाव पर फंसे फतेहपुर निवासी गौरव कुमार ने बताया कि जहाज पर करने के लिए पीपा पुल को खोल दिया गया, जिसके कारण नाव से नदी पार करना पड़ा. लेकिन गंगा नदी में पानी कम होने के कारण नाव नदी में फंस गयी. पीपा पुल खोलने के दौरान लगभग चार घंटे तक पीपापुल पर बूढ़े-बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे जाम में फंसे रहे. पीपापुल खुलने के कारण दैनिक मजदूरी, नौकरी पेशा, कोचिंग क्लास जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पीपापुल खुलने के कारण नाविकों ने लोगों से मनमाना किराया वसूल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है